SSC UPSC IAS by CurrentAffair 2017/07/03 15:44
1. 'ट्रिपल एंटीजन' किन तीन रोगों से बचाता है ?
उत्तर - काली खासी, टिटनेस, डिप्थीरिया
2. किस तत्व के कमी के कारण मनुष्य एनीमिया से ग्रसित हो जाते हैं ।
उत्तर - आयरन
3. एटिनील किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
उत्तर - रक्तचाप घटाने के लिए
4. पित्तरस का कार्य क्या है ?
उत्तर - वसा का एमल्सीकरण
5. 'सिड्स' क्या है ?
उत्तर - घातक मृत्यु रोग
6. ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है ।
उत्तर - आयाम से
7. अंधो के पढ़ने की लिपि होती है ।
उत्तर - ब्रेल लिपि
8. प्राकृतिक वरण (Natural Selection) का सिद्धान्त किसने दिया ?
उत्तर - चार्ल्स डार्विन
9. रक्त परिवहन तन्त्र की व्याख्या किसने दी ?
उत्तर - हार्वे
10. फाउंटेन पेन का आविष्कारक कौन था ?
उत्तर - वॉटर मैन
11. एल्बो ज्वाइंट (Elbow Joint) किस प्रकार का ज्वाइंट है ?
उत्तर - हिंग ज्वाइंट (Hing Joint)
12. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
उत्तर - M
13. मूत्र का पीला रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
उत्तर - यूरोक्रोम के कारण
14. सोडियम कार्बोनेट का व्यापारिक नाम है ।
उत्तर - धोने का सोडा
15. जेनेटिक कोड की खोज किसने की ?
उत्तर - हरगोविंद खुराना


CurrentAffair 2017/07/03 16:27

8.🎨🎨🏆 *फुटबॉल लीजेंड सुब्रत भट्टाचार्य को 'मोहनबागान रत्न' से सम्मानित किया जायेगा*


मोहन बागान ने अपने महान पूर्व भारतीय डिफेंडर सुब्रत भट्टाचार्य को अपने सर्वोच्च सम्मान- मोहन बागान रत्न के साथ सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

भट्टाचार्य पुरस्कार के 17 वें प्राप्तकर्ता होंगे, जिसे 2001 में स्थापित किया गया था तथा दिवंगत सैलेन मन्ना इसके पहले प्राप्तकर्ता थे।

क्लब के अधिकारियों ने, जिन्होंने 29 जुलाई को अपने स्थापना दिवस पर सम्मानित होने वाले खिलाडियों को चुनाव करने का निर्णय करने के लिए मुलाकात की, ने बलवंत सिंह को मोहन बागान प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में चुना।

देवव्रत दास को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी, मध्य दूरी की धाविका लिली दास और माउंट एवरेस्ट विजेता शेख साहबुद्दीन को विशेष पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया।

CurrentAffair 2017/07/03 16:27
9. *🏆*लेखिका प्रीती शिनॉय को इंडियन ऑफ द ईयरपुरस्कार*


लेखिका प्रीती शिनॉय को नई दिल्ली में एक समारोह में इंडियन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारत की शीर्ष पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्‍तकों की महिला लेखकों में से शेनोय को ब्रांड्स अकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया।
✴️✴️⭕️⭕️⭕️⭕️⭕️✴️✴️

CurrentAffair 2017/07/03 16:29
*📕3 जुलाई 2017📘*

*📙📕1. झारखंड ने जीएसटी कॉल सेंटर खोला*

झारखंड में जीएसटी को लेकर लोगों की पूछताछ के लिए एक जीएसटी कॉल सेंटर खोला गया है, जबकि मुख्यमंत्री रघुबार दास ने राज्य में नई टैक्स प्रणाली की प्रगति की समीक्षा की।

लोगों को इस केंद्र से पंजीकरण, डिजिटल हस्ताक्षर, ओटीपी, विभिन्न वस्तुओं पर टैक्स दरों, चालान और लेखा पर जानकारी मिलेगी।

*2📗📕. केरल के मुख्यमंत्री ने जी-राइड की शुरूआत की*

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने राज्य में आईटी कंपनियों के उद्योग निकाय प्रौद्योगिकी कंपनियों के समूह (जीटेके) द्वारा एक डिजिटल राइड साझा मंच विशेष रूप से आईटी उद्योग के लिए डिजाइन और तैनात 'जी राइड' शुरू की है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास की पहल और लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने में तेजी लाने के लिए डिजिटल संसाधनों की तैनाती को गति देगी।

CurrentAffair 2017/07/03 16:30
*3📙📕📙. मुंबई के 'बिक्रिकर भवन' को जीएसटी भवन का नाम दिया गया*

महाराष्ट्र सरकार के पूर्ववर्ती बिक्री कर विभाग के मुख्यालय 'बिक्रिकर भवन' का नाम बदलकर नई कर व्यवस्था के नाम पर 'जीएसटी भवन' कर दिया गया है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव जलोटा, राज्य जीएसटी आयुक्त ने बताया कि विभाग ने व्यापारियों और व्यापारिक समुदाय, जिनके पास जीएसटी कार्यान्वयन और रूपरेखा से संबन्धित प्रश्न हैं, की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन की योजना बनाई है।

*📙📘📕4. तेलंगाना में अगले साल से अलग कृषि बजट होगा*

अगले साल से तेलंगाना में कृषि के लिए एक अलग बजट होगा।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कृषि क्षेत्र के लिए पर्याप्त रूप से धन जुटाने का फैसला किया और एक अलग कृषि बजट पेश करने क फैसला किया है।

राव ने किसानों को संगठित करने के लिए अधिकारियों से विभिन्न स्तरों पर - गांवों से राज्य तक – किसान संघ बनाने को कहा है।

CurrentAffair 2017/07/03 16:31
*📘📕5. पीएनबी 31 जुलाई से सभी मेस्ट्रो डेबिट कार्ड को ब्लॉक करेगा*


पीएनबी द्वारा जारी किए गए सभी मेस्ट्रो कार्ड 31 जुलाई 2017 को सुरक्षा-आधारित कारणों से अवरुद्ध या हॉट सूचीबद्ध किए जाएंगे।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मेस्ट्रो डेबिट कार्ड धारकों को कार्ड ब्लॉक का सामना करना होगा, यदि वे इस महीने के अंत तक अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप आधारित कार्ड के साथ इसे बदलने में विफल रहते हैं।

बैंक प्रतिस्थापन के लिए कुछ भी चार्ज नहीं करेगा और इसे मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।

📙📙📘📘📕📕📙📙📙

CurrentAffair 2017/07/03 16:32
*📘6. फिनो भुगतान बैंक बना*


भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिनो पेमेंट्स बैंक ने 30 जून से प्रभावी भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया है।

फिनो पेटेक लिमिटेड, नवी मुंबई, 11 आवेदकों में से एक था, जिन्हें भुगतान बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी जारी की गई थी।

फिनो के अलावा, अन्य आवेदकों, जिन्होने भुगतान बैंक परिचालन शुरू किया है, उनमें एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज, डाक विभाग और पेटीएम पेमेंट्स बैंक शामिल हैं।

*📘📕7. स्वतंत्र माइक्रोफिन ने नकद समाधान 'साथी' की शुरूआत की*

मध्यम-आकार की माइक्रोफाइनांस संस्था स्वतंत्र माइक्रोफिन 2019 तक अपने ऋण के वितरण को दोगुना करके 800 करोड़ रुपए करने की योजना बना रही है, हालांकि इस योजना में इसी अवधि के दौरान अधिक राज्यों में अपने परिचालन का विस्तार करने की योजना है।

स्वतंत्र ने ऋण उत्पत्ति प्रणाली, ऋण प्रबंधन प्रणाली और संग्रह जैसे क्षेत्रों में परिचालन के पूरे स्पेक्ट्रम के लिए एक ऐप, एक एंड-टू-एंड कैशलेस समाधान भी शुरू किया है, जिसे साथी नाम दिया गया है।

CurrentAffair 2017/07/03 16:34

*📕8. अचल कुमार ज्योति भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे*


नरेंद्र मोदी सरकार ने चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति को भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया है।

नसीम जैदी के रिटायर होने के बाद वह 6 जुलाई को सीईसी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

19, अप्रैल 2015 को जैदी ने 20वें सीईसी के रूप में पदभार संभाला था।

ज्योति, गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव, को 7 मई, 2015 को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

*📘📕9. भारतीय पुलिस अधिकारी को अमेरिका में प्रतिष्ठित पुरस्कार*


मानव तस्करी से लड़ने के अपने अथक प्रयासों के लिए एक वरिष्ठ भारतीय पुलिस अधिकारी को अमेरिका में एक प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।

महेश मुरलीधर भागवत को प्रतिष्ठित ट्रैफिकिंग इन पर्संस (टीआईपी) हीरो पुरस्कार मिला है।

भागवत, जो वर्तमान में तेलंगाना में राचकोंडा के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत है, को अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प द्वारा यह पुरस्कार प्रस्तुत किया गया।

CurrentAffair 2017/07/03 16:35
*📗📕📙10. राष्ट्रपति ने किताब “प्रेजिडेंट प्रणव मुखर्जी - ए स्टेट्समैन” की पहली प्रति* प्राप्त की


भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से “प्रेजिडेंट प्रणव मुखर्जी - ए स्टेट्समैन” पुस्तक की पहली प्रति प्राप्त हुई जिन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप से इसे जारी किया।

“प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी - ए स्टेट्समैन” पुस्तक भारत के सबसे पुराने अंग्रेज़ी-भाषी समाचार पत्रों में से एक “द स्टेट्समैन” द्वारा प्रकाशित की गई है।

📙📘📕📙📕📘📙📕📘

CurrentAffair 2017/07/04 07:44
SSC CGL 2017 Tricks

1. Geometry Tricks – 1 [Important Formulae]
http://governmentadda.com/geometry-tricks-1-important-formulae/

2. Geometry Tricks – 2 [Centres of a Triangle]
http://governmentadda.com/geometry-tricks-2-centres-of-a-triangle/

3. Geometry Tricks – 3 [Construction]
http://governmentadda.com/geometry-tricks-3-construction/

4. Mensuration Tricks – 1
http://governmentadda.com/mensuration-tricks-1/

CurrentAffair 2017/07/04 07:46

5. Mensuration Tricks – 2
http://governmentadda.com/mensuration-tricks-2/

6. Averages Tricks
http://governmentadda.com/averages-tricks/

7. Algebra Tricks – 1
http://governmentadda.com/algebra-tricks-1/

8. Algebra Tricks – 2
http://governmentadda.com/algebra-tricks-2/

9. Algebra Tricks – 3
http://governmentadda.com/algebra-tricks-3-approximation/

10. Algebra Tricks – 4
http://governmentadda.com/algebra-tricks-4/

CurrentAffair 2017/07/04 07:47

11. Mixture and Alligation Tricks – 1
http://governmentadda.com/mixture-and-alligation-tricks-1/

12. Mixture and Alligation Tricks – 2
http://governmentadda.com/mixture-and-alligation-tricks-2/

13. Profit Loss Tricks – 1
http://governmentadda.com/profit-loss-tricks-1/

14. Profit Loss Tricks – 2
http://governmentadda.com/profit-loss-tricks-2/

15. Sequence and Series Tricks
http://governmentadda.com/sequence-and-series-tricks/

CurrentAffair 2017/07/04 07:48

16. Trigonometry Tricks – 1
http://governmentadda.com/trigonometry-tricks-1/

17. Trigonometry Tricks – 2
http://governmentadda.com/trigonometry-tricks-2/

18. Trigonometry Tricks – 3
http://governmentadda.com/trigonometry-tricks-3/

19. Trigonometry Tricks – 4 [Maximum and Minimum Values]
http://governmentadda.com/trigonometry-tricks-4-maximum-and-minimum-values/

20. Speed, Time & Distance Tricks – 1
http://governmentadda.com/speed-time-distance-tricks-1/

CurrentAffair 2017/07/04 07:50

21. Speed, Time & Distance Tricks – 2
http://governmentadda.com/speed-time-distance-tricks-2/

22. Time and Work Tricks – 1
http://governmentadda.com/time-andsmileytricks-1/

23. Time and Work Tricks – 2
http://governmentadda.com/time-andtricks-2/

24. Time and Work Tricks – 3
http://governmentadda.com/time-andtricks-3/

25. Simple and Compound Interest Tricks – 1
http://governmentadda.com/simple-and-compound-interest-tricks-1/

CurrentAffair 2017/07/04 07:52
26. Simple and Compound Interest Tricks – 2
http://governmentadda.com/simple-and-compound-interest-tricks-2/

CurrentAffair 2017/07/04 07:53
Mirrors of common error- https://drive.google.com/file/d/0B3uQrcG1won1WEFSX2ZwamRuMEE/view
Sp bakhshi- https://drive.google.com/file/d/0BxnkhoN_Jck1Smo5aU1HWlJfTUk/view
https://drive.google.com/file/d/0BxnkhoN_Jck1Smo5aU1HWlJfTUk/view
Kiran chapterwise-- https://drive.google.com/file/d/0B4xFnW1qvXXgY1cyMHZVTHVDZ1k/view

CurrentAffair 2017/07/04 07:54
Rakesh Yadav classroom notes--- https://drive.google.com/file/d/0B3uQrcG1won1SGdTRm9jd3Y0UXc/view
CurrentAffair 2017/07/04 07:57
Ss bharti's notes- https://drive.google.com/file/d/0B3uQrcG1won1NWI0Zk80dlpHckU/view
https://drive.google.com/file/d/0B3uQrcG1won1NWI0Zk80dlpHckU/view
https://drive.google.com/file/d/0B4xFnW1qvXXgQ0tCdDdsdGZaeEU/view

CurrentAffair 2017/07/04 08:00
🎯Today's Current 1/2 July

👉भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
#1जुलाई 2017 से

👉भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
#विजय केलकर समिति ने

👉सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
#असीम दास गुप्ता

👉संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
#अनुच्छेद-279(A)

👉जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
#33

CurrentAffair 2017/07/04 08:02
👉वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
#122वाँ (101वाँ )

👉जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
#17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार

👉जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
#3अगस्त तथा 8अगस्त 2016

👉जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी?
#8 सितंबर 2016

👉जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
#असम

👉भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?
#जम्मू-कश्मीर

CurrentAffair 2017/07/04 08:03
👉जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
#फ्रांस (1954)

👉वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
#20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)

👉जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है?
#15

👉जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
#पाँच वर्ष

👉राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?
#पाँच वर्ष

👉जीएसटी की दरें है?
#पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)


Replies: 43

#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums