My love by _SonIcGirL_ 2019/06/16 18:32
तुमसे ही दिन होता है ,तुमसे ही रात.loved. ❤

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:32
मुझे इंतज़ार रहेगा तमाम उम्र तेरा,
इश्क़ मुझे तुझसे ही नहीं, तेरे होने से भी है..!!

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:33
पकड़ लो हाथ मेरा.. हर तरफ भीड़ बहुत सारी है…।।
मैं खो ना जाऊँ कहीं.. ये जिम्मेदारी तुम्हारी है…

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:33
उसने कहा इश्क़ न करो हम से
हम बोले ,कर कौन रहा है ?...
वो तो हो रहा है ... वो भी बेईंतीहा

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:34
तन्हा होते हैं लेकिन
बात बात पे रोते नहीं है,
आजकल लोग जैसे दिखते हैं
वैसे होते नहीं हैं...

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:35
तू जहा जहा चलेगा मेरा साया साथ होगा...
_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:35
सब भूल कर तुझे अपना तो बना लूँ मैं
पर पराया भी तू है और खास भी ,.,
जितना सोचूं उतनी नफरत , जितना भूलूँ उतना प्यार
बीता हुआ कल भी तू है , आगे का कयास भी ,.,
किस मर्ज की ,किस हक़ीम से क्या दवा लूँ ?
दवा भी तू , दुआ भी तू और आने वाली सांस भी ,.,
कौन आये ग अब उन दरवाजों के पीछे देखने मुझे
मैं तेरे शहर से काफी दूर भी हूँ और पास भी !!!!

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:36
अनदेखे धागों से यूं बांध गया कोई..
वो साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं....!!

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:36
तुम प्यार की बातें .....न किया करो हमसे,
मासूम हैं हम.....बातो से बहक जाते हैं...

_SonIcGirL_ 2019/06/16 18:39
नसीब की बात मत करो ,
#दुआ तक़दीर बदल देती है. !

heartkiller 2019/06/16 18:59
नैना लगिया बारिशा
ते सुके सुके सपने वि पीज गये
नैना लगिया बारिशा
रोवे पलकां दे कोने विच नींद मेरी
नैना लागिया बारिशा
हन्जु डिगदेने चोट लगे दिल ते
नैना लागिया बारिशा
रुत बिरहा दे बदलां दी छा गई

heartkiller 2019/06/16 19:00
काली काली खाली रातों से
होने लगी है दोस्ती
खोया खोया इन राहों में
अब मेरा कुछ भी नहीं

हर पल हर लम्हा
मैं कैसे सहता हूँ
हर पल हर लम्हा
मैं ख़ुद से ये कहता रहता हूँ

तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ

फिर क्यों तेरी यादों ने मुझे रुला दिया ओ
मुझे रुला दिया ओ

heartkiller 2019/06/16 19:01
तेरी यादों में लिखे जो लफ्ज़ देते हैं सुनाई
बीते लम्हे पूछते हैं क्यों हुए ऐसे जुदा
खुदा, खुदा मिला जो ये फासला है
खुदा तेरा ही ये फैसला है
खुदा हो ना था वो हो गया
जो तूने था लिखा

_SonIcGirL_ 2019/06/16 19:05
Quote: heartkiller: तेरी यादों में लिखे जो लफ्ज़ देते हैं सुनाई
बीते लम्हे पूछते हैं क्यों हुए ऐसे जुदा
खुदा, खुदा मिला जो ये फासला है
खुदा तेरा ही ये फैसला है
खुदा हो ना था वो हो गया
जो तूने था लिखा
यादें ही अच्छी है तुम्हारी
जाने की जिद तो नहीं करती..........!

heartkiller 2019/06/16 19:10
Quote: _SonIcGirL_: यादें ही अच्छी है तुम्हारी
जाने की जिद तो नहीं करती..........!


नगमे हैं, शिकवे हैं
किस्से हैं, बाते हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
ये यादें किसी दिल ओ जानम
के चले जाने के बाद आती हैं
यादें यादें यादें

_SonIcGirL_ 2019/06/16 19:11
Quote: heartkiller:

नगमे हैं, शिकवे हैं
किस्से हैं, बाते हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
ये यादें किसी दिल ओ जानम
के चले जाने के बाद आती हैं
यादें यादें यादें
nice one.clap.

heartkiller 2019/06/16 19:13
Quote: _SonIcGirL_: nice one.clap.

Thanks

krack 2019/06/17 05:37
Beautiful /smiley
zugzwang 2019/06/17 12:08
dil to pagal he
saahir 2019/06/18 03:05
Quote: krack: Beautiful /smiley

Poetry Ya Sonic? 😆

krack 2019/06/18 03:06
Quote: saahir:
Poetry Ya Sonic? 😆
Both 😍😍

Replies: 56

#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums