Atom bomb by HandsomeDon 2015/11/06 00:48
परमाणु बमों के मामले में किस देश की क्या है औकात, जानिए

अमेरिकी थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी का कहना है कि 2014 में भारत के पास 75-125 न्यूक्लियर बम बनाने के लिए पर्याप्त प्लूटोनियम उपलब्ध रहा। थिंक टैंक की रिपोर्ट के अनुसाार भारत के जितना प्लूटोनियम का भंडार है, उससे 110 से 175 हथियार तैयार किए जा सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में ये माना गया ‌है कि अपने प्लूटोनियम भंडार से भारत द्वारा बनाए गए न्यूक्लियर हथियारों की वास्तविक संख्या इससे कम हो सकती है।


मार्च में अमेरिकन थिंक टैक ‘दि न्यूक्लियर इंटरेक्टिव इंफोग्राफिक’ कहा था कि पाकिस्तान के पास मौजूदा समय में भारत से करीब 10 परमाणु हथियार ज्यादा है, और 2020 तक पाकिस्तान के पास करीब 200 परमाणु हो जाएंगे। परमाणु हथियारों के मामले में दुनिया के अन्य देशों की क्या हैसियत है, जानते हैं आगे।

इस्राइल के पास 80 परमाणु ह‌थियार हैं
ब्रिटेन के पास 225 परमाणु हथियार हैं।


इंफोग्राफिक के आंकड़ों के अनुसार रूस के पास 5,000 से अधिक परमाणु ह‌थियार है।
अमेरिका के पास भी 5,000 से अधिक परमाणु हथियार हैं।
उत्तर कोरिया ने 2006, 2009 और 2013 में परमाणु पर‌ीक्षण किए थे, लेकिन उनके पास कितने परमाणु ह‌थियार हैं, ये आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
HandsomeDon 2015/11/06 00:49
For English
#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums
2wapworld.com