Safe your personal stuff by HandsomeDon 2015/10/28 01:15
पर्सनल चीजों को फोन में सुरक्षित रखने के आसान दो स्टेप


फाइल ऐसे सुरक्षित रखें
एंड्रॉयड फ़ोन में अपने डाउनलोड को संभालकर रखने के लिए फोल्डर चाहिए?

थोड़ी सी मेहनत लगेगी लेकिन सभी ऐप और डाउनलोड किए हुए गाने या गेम्स आपकी मनचाही जगह पर मिलेंगे।

किसी भी एप्लीकेशन पर एक बार टैप करके थोड़ी देर तक होल्ड करें।

स्क्रीन पर और भी विकल्प आपके सामने आ जाएंगे और उनमें से एक होगा 'Create New Folder'। उसका नाम दे दीजिए और आपके होम स्क्रीन पर एक नया फोल्डर बन जाएगा।

अपने फोल्डर का रंग भी आप चुन सकते हैं। फोल्डर के ऊपर में दाहिनी तरफ टैप कीजिए। उसके बाद जो विकल्प होंगे उनमें से एक रंग चुन लीजिए। जब आपके पास कई फोल्डर हैं तो कलर कोडेड फोल्डर रखना अच्छा होता है।
HandsomeDon 2015/10/28 01:16
ऐसे लगाएं पासवर्ड
किसी भी ऐप को इस फोल्डर में रखना है तो ऐप को टैप करके होल्ड कीजिए, ड्रैग करके नए फोल्डर में पहुंचा दीजिए।

अगर फोल्डर को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना है तो उसके लिए भी यही तरीका है। अगर किसी फोल्डर को डिलीट करना है तो ध्यान से करें, क्योंकि फोल्डर में जो भी होगा, सब डिलीट हो जाएगा।

किसी भी फोल्डर पर पासवर्ड लगाने के लिए एक ऐप ‘ES file manager’ डाउनलोड करना होगा।

जिस फोल्डर पर पासवर्ड लगाना है उसको हाइलाइट कीजिए और थोड़ी देर तक टैप कीजिये। उसके बाद 'More' पर टैप कीजिए। आपके पास 'Encrypt' का विकल्प आएगा। आप उसमें अपना पासवर्ड लगा दीजिए।

पासवर्ड लगाते समय आप अपनी फाइल का नाम भी encrypt कर सकते हैं। हर बार इस फाइल या फोल्डर को देखने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना पड़ेगा।

#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums
2wapworld.com