Thought of the day by HandsomeDon 2015/10/27 08:53
आज का विचार

जिस घर में पहले बड़ो की सलाह नही ली जाती.....
उस घर में बाद में वकीलो की सलाह लेनी पड़ सकती है !

# जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली : आज तेरी वजह से मेरी ये हालत हे, कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी..!
# माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं..!
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..! यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है !
# चार रिश्तेदार एक दिशा में तब ही चलते हैं , जब पांचवा कंधे पर हो ।।
# हमें ईश्वर से नहीं, अपने आप से डरना चाहिए | क्योंकि पाप हम करते हैं, इश्वर नहीं
# कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए; मगर नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो पैसों का उपयोग करना चाहिए; मगर पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए |
# रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना; जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता है....

परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।।

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता..
#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums
2wapworld.com