Awesome line by HandsomeDon 2015/09/19 15:10
Awesome line:
आगे सफर था और पीछे हमसफर था..

रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..










मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..







ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...






मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हमसफर भी था

रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....








यूँ समँझ लो,

प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...







पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.










बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!









वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!










सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।










"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!













"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,

पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...
Emo_CutE_GiRl_ 2015/09/19 15:40
Wow beautiful ......
#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums
2wapworld.com