"The Most Scariest and Haunted Indian Palace" by The_Torpid 2013/11/30 17:44
Hi Guyz....This One Is Specially for Peepz who Love to Collect Paranormal News and Info....
Description
Bhangarh Fort is on way from Jaipur to Alwar in Rajasthan, India. According to a legend, Singhia, a black magic witch cursed the palace that everybody would die in the palace and their souls will stay there for centuries without rebirth. Another interesting point is, all the houses in this area are without roofs because whenever a house is built with roof, the roof collapses. This is called the most haunting place in India. People who visit this place experience anxiety and restlessness. It is said that nobody returns from this place that stays there after dark. Government prohibited this area from staying after sunset. You will find a board installed by Archaeological Survey of India displaying “Staying after sunset is strictly prohibited in this area”.
For More Stuffs Stay tuned to 2wap -2wap-
For More Info Click Here.
ALASTAR 2013/11/30 17:55
I dont think so.........
Georginia 2013/11/30 18:00
Its a beautiful palace/ fort just love its building. But is it really scary? Omg m scared of black magic.
Doncle 2013/11/30 18:16
culture it is.....
HandsomeDon 2013/12/01 02:48
Hindi Translation :
भानगढ़ का दुर्ग
भानगढ़ दुर्गवास्तव में १७वीं शताब्दी में निर्मित एक नगर था जो अब परित्यक्त है। इसका निर्माण राजा माधो सिंह ने की थी। यह किला बहुत प्रसिद्ध है और 'भूतहा किला' माना जाता है।
परिचय
भानगढ़ किला सत्रहवीं शताब्दी में बनवाया गया था। इस किले का निर्माण मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने करावाया था। राजा माधो सिंह उस समय अकबर के सेना में जनरल के पद पर तैनात थे। उस समय भानगड़ की जनसंख्या तकरीबन 10,000 थी। भानगढ़ अल्वार जिले में स्थित एक शानदार किला है जो कि बहुत ही विशाल आकार में तैयार किया गया है।

HandsomeDon 2013/12/01 02:49
चारो तरफ से पहाड़ों से घिरे इस किले में बेहतरीन शिल्पकलाओ का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस किले में भगवान शिव, हनुमान आदी के बेहतरीन और अति प्राचिन मंदिर विध्यमान है। इस किले में कुल पांच द्वार हैं और साथ साथ एक मुख्य दीवार है। इस किले में दृण और मजबूत पत्थरों का प्रयोग किया गया है जो अति प्राचिन काल से अपने यथा स्थिती में पड़े हुये है।
भानगड़ किला जो देखने में जितना शानदार है उसका अतीत उतना ही भयानक है। आपको बता दें कि भानगड़ किले के बारें में प्रसिद्व एक कहानी के अनुसार भागगड़ की राजकुमारी रत्नावती जो कि नाम के ही अनुरूप बेहद खुबसुरत थी। उस समय उनके रूप की चर्चा पूरे राज्य में थी और साथ देश कोने कोने के राजकुमार उनसे विवाह करने के इच्छुक थे।

HandsomeDon 2013/12/01 02:50
उस समय उनकी उम्र महज 18 वर्ष ही थी और उनका यौवन उनके रूप में और निखार ला चुका था। उस समय कई राज्यो से उनके लिए विवाह के प्रस्ताव आ रहे थे। उसी दौरान वो एक बार किले से अपनी सखियों के साथ बाजार में निकती थीं। राजकुमारी रत्नावती एक इत्र की दुकान पर पहुंची और वो इत्रों को हाथों में लेकर उसकी खुशबू ले रही थी। उसी समय उस दुकान से कुछ ही दूरी एक सिंघीया नाम व्यक्ति खड़ा होकर उन्हे बहुत ही गौर से देख रहा था।
सिंघीया उसी राज्य में रहता था और वो काले जादू का महारथी था। ऐसा बताया जाता है कि वो राजकुमारी के रूप का दिवाना था और उनसे प्रगाण प्रेम करता था। वो किसी भी तरह राजकुमारी को हासिल करना चाहता था। इसलिए उसने उस दुकान के पास आकर एक इत्र के बोतल जिसे रानी पसंद कर रही थी उसने उस बोतल पर काला जादू कर दिया जो राजकुमारी के वशीकरण के लिए किया था।

HandsomeDon 2013/12/01 02:51
राजकुमारी रत्नावती ने उस इत्र के बोतल को उठाया, लेकिन उसे वही पास के एक पत्थर पर पटक दिया। पत्थर पर पटकते ही वो बोतल टूट गया और सारा इत्र उस पत्थर पर बिखर गया। इसके बाद से ही वो पत्थर फिसलते हुए उस तांत्रिक सिंघीया के पीछे चल पड़ा और तांत्रिक को कुलद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मरने से पहले तांत्रिक ने शाप दिया कि इस किले में रहने वालें सभी लोग जल्द ही मर जायेंगे और वो दोबारा जन्म नहीं ले सकेंगे और ताउम्र उनकी आत्माएं इस किले में भटकती रहेंगी।
उस तांत्रिक के मौत के कुछ दिनों के बाद ही भानगडं और अजबगढ़ के बीच युद्व हुआ जिसमें किले में रहने वाले सारे लोग मारे गये। यहां तक की राजकुमारी रत्नावती भी उस शाप से नहीं बच सकी और उनकी भी मौत हो गयी। एक ही किले में एक साथ इतने बड़े कत्लेआम के बाद वहां मौत की चींखें गूंज गयी और आज भी उस किले में उनकी रूहें घुमती हैं।

HandsomeDon 2013/12/01 02:53
फिलहाल इस किले की देख रेख भारत सरकार द्वारा की जाती है। किले के चारों तरफ आर्कियोंलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) की टीम मौजूद रहती हैं। एएसआई ने सख्त हिदायत दे रखा है कि सूर्यास्त के बाद इस इलाके किसी भी व्यक्ति के रूकने के लिए मनाही है। इस किले में जो भी सूर्यास्त के बाद गया वो कभी भी वापस नहीं आया है। कई बार लोगों को रूहों ने परेशान किया है और कुछ लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है।
इस किले में कत्लेआम किये गये लोगों की रूहें आज भी भटकती हैं। कई बार इस समस्या से रूबरू हुआ गया है। एक बार भारतीय सरकार ने अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी यहां लगायी थी ताकि इस बात की सच्चाई को जाना जा सकें, लेकिन वो भी असफल रही कई सैनिकों ने रूहों के इस इलाके में होने की पुष्ठि की थी। इस किले में आज भी जब आप अकेलें होंगे तो तलवारों की टनकार और लोगों की चींख को महसूस कर सकतें है।
इसके अलांवा इस किले भीतर कमरों में महिलाओं के रोने या फिर चुडि़यों के खनकने की भी आवाजें साफ सुनी जा सकती है। किले के पिछले हिस्सें में जहां एक छोटा सा दरवाजा है उस दरवाजें के पास बहुत ही अंधेरा रहता है कई बार वहां किसी के बात करने या एक विशेष प्रकार के गंध को महसूस किया गया है। वहीं किले में शाम के वक्त बहुत ही....

Tinky 2013/12/01 08:54
May thats a mith
-LILY- 2013/12/03 15:43
i dont knw about dis .sad.
Trax 2013/12/06 05:16
omgg...!!!!
sujeet041978 2014/04/21 19:58
its true.
NAASH_07 2014/07/24 03:05
Don't know .omg.
Mahi_singh 2014/12/13 02:08
Hmmm is this easy..
-Jai- 2014/12/13 18:18
Baap re!! Mujhe toh dar lagraha hai
_ShAnE_StArK_ 2015/05/03 07:44
Hmmm gud
#34 Myth&Mystery
For discussion of mythologies, ancient cultures, the supernatural, mysticism and folklore. Explore the darker mysteries of life here.
Forums
2wapworld.com